back to urticaria day
Language

पित्ती दिन २०१४

छपाकी दिवस २०२०- किसे है फ़िक्र ??? यूकेयर!!!

Who cares? UCARE!

किसे है फ़िक्र ?? यूकेयर 

 

२०२० में छपाकी दिवस ( उदय) के अवसर पर छपाकी से जूझ रहे मरीज़ों पर ध्यान केंद्रित रहेगा। 

“उदय “ लगातार छटे वर्ष भी छपाकी के मरीज़ों, उनके परिवार जन, चिकित्सकों, राजनीतिज्ञों, समाचार पत्रों और समस्त विश्व में जागरूकता फैलाने को प्रतिबद्ध है।  

इसलिये आयें और पहली अक्टूबर,२०२० को एक अनूठा अपना स्वयं का एक “ उदय” महोत्सव मनायें। 

इस वर्ष का मुख्य आकर्षण होगा “ डिजीटल उदय “। 

आभासी ( वर्चुअल)कांग्रेस , शैक्षिक वैबीनार, डिजीटल कला परियोजनाएँ, सामाजिक माध्यमों द्वारा चलाये जाने वाले अभियान तथा अरटीकेरिया एप की चर्चा प्रतिभागियों में करें।  और भी अन्यान्य तरीक़ों से इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें। स्वसहायता की प्रांतीय शाखायें बनायें  और “ अपने मित्रों, परिजनों और भुक्तभोगी लोगों का “ उदय” से साक्षात्कार करायें। 

कुछ सृजनात्मक करें “ उदय” का सामाजीकरण कर दूर सुदूर तक फैलायें। 

अपने कार्यक्रमों की जानकारी अरटीकेरिया जे२०२० की अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देना ना भूलें ताकि आपका अपना “ उदय” सफल हो। हर एक योगदान महत्वपूर्ण है। 

Urticaria network ev ( UNEV), UNCARE network तथा विश्व स्तर की अनेक संस्थाओं का अरटिकेरिया डे २०२० को सहयोग प्राप्त है।  और इनकी प्रतिबद्धता है छपाकी के मरीज़ों का जीवन बेहतर बनाने की।

info